शारदा रिपोर्टर मेरठ। आगामी एक मार्च को रोटरी क्लब मेरठ अपना 75वां चार्टर दिवस मनाएगा। इस स्वर्णिम मौके पर क्लब द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन बच्चा पार्क स्थित आईएमए हॉल में किया जाएगा। मुख्य अतिथि के रुप में सांसद अरुण गोविल, मंडलाध्यक्ष रो दीपा खन्ना, मनोनीत मंडलाध्यक्ष 2025-26 नितिन अग्रवाल व मनोनीत मंडलाध्यक्ष 2026-27 पायल गौड़ गेस्ट आफ आनर के तौर पर उपस्थित रहेंगे। यह जानकारी गुरुवार को आयोजकों ने एक प्रेसवार्ता के दौरान दी।
रोटरी अंतरराष्ट्रीय मंडल 3100 में बतौर मंडलाध्यक्ष प्रतिनिधित्व कर चुके पूर्व मंडलाध्यक्ष रो चतर सैन जैन, ओम प्रकाश सपरा, रो विष्णु सरन भार्गव, रो योगेश मोहन गुप्ता व रो सुनील गुप्ता के अलावा क्लब के पूर्व अध्यक्षों को भी क्लब की ओर से सम्मानित किया जाएगा। पिछले 75 सालों के सफर को विशेष रुप से तैयार की गई एक वृत चित्र द्वारा मौजूदा सदस्यों और अतिथियों के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। इस मौके पर विशेष बुलेटिन का भी विमोचन किया जाएगा।
एक नजर रोटरी क्लब मेरठ के 75 साल के सफर पर: मेरठ में रोटरी का आरंभ तत्कालीन जिला एवं सत्र न्यायाधीश बीआर जेम्स आईसीएस द्वारा वर्ष 1947 में हुआ। लेकिन कुछ कारणों से अधिक समय नहीं चल पाया। 14 सितंबर 1950 को तत्कालीन एजेंट इंपीरियल बैंक, वर्तमान में स्टेट बैंक के के सी बत्रा द्वारा सफल प्रयास किया गया तथा तत्कालीन जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री माहेश्वरी दयाल संस्थापक अध्यक्ष बने। व्हीलर क्लब मेरठ में सभाओं का आयोजन करना निश्चित हुआ जो वर्ष 1994 तक जारी रहा। प्रत्येक गुरुवार सभा दिवस निश्चित किया गया। जो आज तक चल रहा है। 1 मार्च 1951 को रोटरी अंतरराष्ट्रीय द्वारा इस क्लब को चार्टर संख्या 7714 मान्यता दी गई।
मंडल के विशाल तम क्लब में से एक में वर्तमान में 109 सदस्य हैं। आज तक लगभग 3600 सभाओं का आयोजन किया जा चुका है और सिलसिला बदस्तूर जारी है, 2000 से अधिक सेवा प्रकल्प तथा 780 वातार्कार क्लब सभाओं को संबोधित कर चुके हैं। लगभग 19 रोटरी क्लब को प्रायोजित किया जा चुका है जिसमें से 9 क्लब आज भी सक्रिय हैं ।