Sitamarhi Accident: सीतामढ़ी में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। सीतामढ़ी से बसबिट्टा जा रही एक बस शनिवार की सुबह करीब नौ बजे सुप्पी थाना क्षेत्र के मोहनी मंडल के समीप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे 20 फीट नीचे पलट गई। सूचना मिलते ही आनन फानन में राहत व बचाव कार्य के लिए सुप्पी थाना अध्यक्ष विष्णु देव कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे और यात्रियों को निकाला।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस घटना में करीब आधा दर्जन लोग जख्मी हुए हैं। सीतामढ़ी से बसबिट्टा जा रही एक बस शनिवार की सुबह करीब नौ बजे सुप्पी थाना क्षेत्र के मोहनी मंडल के समीप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे 20 फीट नीचे पलट गई। सूचना मिलते ही आनन फानन में राहत व बचाव कार्य के लिए सुप्पी थाना अध्यक्ष विष्णु देव कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे और यात्रियों को निकाला गया। इस घटना में करीब आधा दर्जन लोग जख्मी हुए हैं। एक जख्मी महिला को इलाज के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल लाया गया है। अन्य का रीगा में इलाज कराया जा रहा है।