Wednesday, March 26, 2025
spot_img
HomeAccident NewsMeerut Accident News: कैंटर में उलझकर विद्युत पोल से टकराया ट्रैक्टर, हादसे...

Meerut Accident News: कैंटर में उलझकर विद्युत पोल से टकराया ट्रैक्टर, हादसे में ट्रैक्टर चालक घायल, बिजली का खंबा भी टूटा


शारदा रिपोर्टर मेरठ। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में आज सुबह गंभीर हादसा होने से बच गया। एक अनियंत्रित कैंटर की चपेट में आकर भूसा भरी ट्रैक्टर ट्राली विद्युत पोल से टकरा गई। जिससे विद्युत पोल भी टूट गया। हादसे में ट्रैक्टर चालक के चोट आयी है। वहीं मौके से कैंटर चालक फरार हो गया।

 

मंगलवार सुबह 4:45 बजे कांधला से नदीम नाम का ड्राइवर हापुड़ रोड स्थित एक डेयरी के लिए भूसा ला रहा था। बच्चा पार्क स्थित सेंट थॉमस हिंदी मीडियम स्कूल के सामने डिवाइडर कट के पास एक कैंटर वाले ने बहुत तेजी से कैंटर को मोड दिया। जिस कारण कैंटर के पिछले हिस्से में ट्रैक्टर का आगे का हिस्सा अटक गया और कैंटर की गति तेज होने के कारण ट्रैक्टर  उसके साथ घिसटता चला गया। जिस कारण वह ट्रांसफार्मर के खंभों से जा टकराया और खंभे टूट गए। हादसे में नदीम के हाथ की हड्डी में फ्रैक्चर हुआ है और पैर में भी चोट आई है। चालक के साथ तीन अन्य व्यक्ति भी थे जो सकुशल है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जिस समय हादसा हुआ, सौभाग्य से उस वक्त लाइट गई हुई थी। क्योंकि ट्रैक्टर उछलकर खड़ा हो गया और ट्रांसफार्मर के पास लटक गया। यदि उस वक्त लाइट आ रही होती तो हादसा बहुत गंभीर हो सकता था। अभी इस मामले में पीड़ित की तरफ से थाने में तहरीर नहीं दी गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments