– गुस्साए लोगों ने लगाया जाम, मेला देखकर लौट रही थी किशोरी
खुर्जा। खुर्जा कोतवाली क्षेत्र के गांव मीरपुर के समीप सड़क हादसे में मेला देखकर लौट रही किशोरी को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर रौंद दिया। किशोरी की मौके पर ही मौत हो गई। गुस्साए परिजनों ने हाइवे पर जाम लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया। पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम को भेजकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
खुर्जा कोतवाली क्षेत्र के गांव रोहिदा मीरपुर निवासी संजय की 14 वर्षीय पुत्री तमन्ना अपनी मां पुष्पा देवी के साथ मीरपुर गांव के निकट मैदान में मेला देखकर वापस लौट रही थी। इस दौरान सड़क पार करते समय तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने किशोरी को टक्कर मार कर रौंद दिया। जिससे सड़क हादसे में किशोरी की मौके पर मौत हो गई।
सड़क हादसे की जानकारी मिलते ही परिजनों और ग्रामीण मौके पर जमा हो गए और हाईवे पर जाम लगाते हुए हंगामा करने लगे। हंगामा की सूचना पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची। किशोरी की मौत से परिजनों में हंगामा मच गया सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने परिजनों को किसी प्रकार शांत करते हुए जाम हटाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
कोतवाली प्रभारी अजय सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।