शारदा रिपोर्टर मेरठ। गुरुग्राम के ताज सिटी सेंटर में एकेएस एजुकेशन अवार्ड द्वारा ग्लोबल टीचर्स अवार्ड 2024 कार्यक्रम आयोजित किया गया। ग्लोबल टीचर्स अवॉर्ड में रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज मेरठ की असिस्टेंट प्रोफेसर प्रीति को भारत की ओर से ग्लोबल टीचर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया।
ए.के. एस. संस्था के सीईओ दिनेश कामरा तथा डायरेक्टर सर्वेश जगदीशराज ने प्रीति को ग्लोबल टीचर्स अवार्ड की ट्रॉफी, मेडल व मोमेंटो देकर सम्मानित किया। प्रीति ने अपनी इस उपलब्धि के लिए अपने पति व बच्चों के साथ ही अपने पूरे परिवार व महाविद्यालय की प्राचार्या तथा सभी शिक्षिकाओं को धन्यवाद दिया।
महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर निवेदिता कुमारी ने यह सम्मान मिलने पर उनको बधाई दी। इस कार्यक्रम में वर्ल्ड के विभिन्न देशों के टीचर्स ने प्रतिभाग किया। जिसमे भारत, स्पेन, श्रीलंका, तुर्की, साउथ अफ्रीका, ब्राजील, जॉर्जिया, पोलैंड , सर्बिया, आदि देशों से टीचर्स को यह अवार्ड मिला।