शारदा रिपोर्टर मेरठ। रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज मेरठ में आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के समस्त शिक्षिकाओं, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों और छात्राओं को प्राचार्या प्रोफेसर निवेदिता मलिक के निर्देशन में प्रोफेसर रीनू जैन ने मतदाता शपथ दिलाई।
प्राचार्या ने सभी से अपील की कि धर्म, जाति, वर्ग से परे सभी अपना मत का प्रयोग करें । साथ ही अपने सगे संबंधी मित्रों को भी सभी चुनावों में मत डालने के लिए प्रेरित करें। कार्यक्रम का संचालन राजनीति विज्ञान विभाग की छात्रा वंशिका शर्मा ने किया।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर राजनीति विज्ञान विभाग, एक्टिविटी क्लब और इलेक्टोरल क्लब की संयुक्त तत्वाधान में छात्राओं ने अपने आसपास के लोगों को एवं महाविद्यालय में अपने साथियों को मतदाता पंजीकरण और मतदान करने के लिए जागरूक किया। अशी ने कुआं खेरा मलियाना में पोस्टर के माध्यम से लोगों को बताया कि सभी को मत का प्रयोग करना चाहिए ताकि लोकतंत्र को मजबूत किया जा सके। ईशा, रिया धामा ने रुड़की रोड सुभाष कॉलोनी और कंकरखेड़ा में लोगों को लोकतंत्र के विकास के लिए मतदान की अपील की। छात्राओं ने पोस्टर और स्लोगन के माध्यम से भी सभी को मतदान करने के लिए प्रेरित एवं जागरूक किया।