मेरठ। पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। तमाम अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की आॅफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं। 60244 पदों के लिए तकरीबन लाखों अभ्यर्थियों ने इस बार परीक्षा दी थी। लिखित परीक्षा के रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था। अभ्यर्थियों का ये इंतजार आज रिजल्ट आने के साथ ही खत्म हो गया।
परिणाम बेवसाइट पर जाकर क्लिक कर देख सकते हैं। लिखित परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन जनवरी 2025 के तीसरे सप्ताह में प्रस्तावित बताया जा रहा है। यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में करीब 48 लाख पंजीकृत थे जिसमें से लगभग 32 लाख ने एग्जाम दिया। यूपी पुलिस कांस्टेबल री-एग्जाम का आयोजन 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त 2024 को कराया गया था। पुलिस के लिए आरक्षी (सिपाही) राज्यभर के 1,174 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच आयोजित की गयी थी। दो शिफ्ट में आयोजित परीक्षा में पहले दिन करीब 4.50 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। ये सभी अभ्यर्थी कड़ी सुरक्षा और कई चरणों की जांच के बाद परीक्षा केंद्र में दाखिल हुए थे। इस साल 17 और 18 फरवरी को आयोजित भर्ती परीक्षा पेपर लीक के आरोपों के बाद रद्द कर दी गई थी। जिसके बाद परीक्षा फिर से आयोजित कई गई थी।
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल पदों पर चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट में सफलता प्राप्त करना अनवार्य है। इसमें उम्मीदवारों की शारीरिक नापजोक एवं रनिंग का टेस्ट लिया जाएगा। पुरुष उम्मीदवारों को 25 मिनट में 4.8 किमी की रनिंग पूरी करनी होगी वहीं महिला उम्मीदवारों को 14 मिनट में 2.4 किमी की रनिंग पूरी करना अनिवार्य होगा।
इसके अलावा लंबाई के लिए जनरल, ओबीसी एवं एससी वर्ग की न्यूनतम लंबाई 168 सेमी होनी चाहिए। इसके साथ उम्मीदवार का का सीना बिना फुलाए 79 सेमी एवं फुलाकर 84 सेमी होना चाहिए। एससी वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम लंबाई 160 सेमी निर्धारित है। इसके साथ सीना बिना फुलाए 77 सेमी एवं फुलाकर 82 सेमी होना चाहिए। महिला वर्ग के लिए न्यूनतम लंबाई 152 सेमी तय की गई है वहीं एसटी वर्ग से आने वाली महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम लंबाई 147 सेमी निर्धारित है।
कैटेगरी के अनुसार जानें कटआॅफ
सामान्य वर्ग के लिए कटआॅफ: 214.04644
ओबीसी वर्ग का कटआॅफ: 198.99599
महिला कैटेगरी का कटआॅफ: 203.90879
स्वतंत्रता सेनानी आश्रित कैटेगरी का कटआॅफ: 75.96059
आर्थिक रूप से कमजोर (एहर) वर्ग का कटआॅफ: 187.31758
महिला वर्ग के लिए कटआॅफ: 180.23366
ओबीसी वर्ग की कटआॅफ: 198.99599
एक्स सर्विसमैन की कटआॅफ: 59.00371
एससी वर्ग महिला की कटआॅफ: 169.13167
एसटी वर्ग महिला की कटआॅफ: 136.02707