– दिल्ली -देहरादून हाईवे पर स्थित कॉलोनी के उठा रहे हैं वर्षों से मांग।
शारदा रिपोर्टर
मेरठ। अंसल कोर्टयार्ड, दिल्ली देहरादून हाईवे पर एक अच्छी खासी कॉलोनी, जिसमें दो हजार के करीब लोग रहते हैं। पिछले कई सालों से यह कॉलोनी एक गंभीर समस्या से जूझ रही है,
सर्विस रोड की कमी।
जब यह कॉलोनी बनी तो हाईवे नहीं था, हाईवे बना तो एनएचआईए सर्विस रोड बनाना भूल गया। इस कॉलोनी तक पहुंचने के लिए लोगों को मजबूरी में रॉन्ग साइड से आना पड़ता हैं। यह न केवल उनकी सुरक्षा के लिए खतरा बनता है बल्कि सड़क पर चलने वाले अन्य लोगों के लिए भी खतरनाक साबित होता है। वहीं कॉलोनी में रहने वाले लोगों को कई बुनियादी समस्याओं का भी सामना करना पड़ रहा है, जो अपनी इन समस्याओं का समाधान चाहते हैं।
दिल्ली देहरादून हाईवे पर मौजूद एमडीए एप्रूव्ड कॉलोनी अंसल कोर्टयार्ड, जिसमें करीब 400 फ्लैट हैं। इन फ्लैट में करीब दो हजार लोग रहते हैं। जिनमें सरकारी नौकरी पेशा और प्राइवेट जॉब करने वाले सभी लोग शामिल हैं। यह कॉलोनी 2010 में बननी शुरू हुई थी, जिस समय इसके सामने से गुजरने वाली सड़क पर वाहनों का आवागमन इतना नहीं था, जितना वर्तमान में है। फिर यह सड़क हाईवे में तब्दील हो गई, कई फ्लईओवर बन गए। तब अंसल कॉलोनी और सड़क लगभग एक ही लेबल में हुआ करते थे. लेकिन अब हाईवे के सामने कॉलोनी बहुत नीचे चली गई।
हाईवे बनने से कॉलोनी के फ्लैटों के दाम भी आसमान पर पहुंच गए, लेकिन इस कॉलोनी के लोगों की सबसे बड़ी समस्या, जो आज भी जस की तस बनी हुई है, आने-जाने के लिए सर्विस रोड की समस्या, साथ ही ड्रेनेज सिस्टम की समस्या। सर्विस रोड बन नहीं रही और ड्रेनेज सिस्टम एकदम खराब है। बरसात में तो पूरी कॉलोनी तालाब बन जाती है। इन समस्याओं से जूझते कॉलोनीवासी अब बेहतर व्यवस्था चाहते हैं।