जनपद में हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

Share post:

Date:

– गांधी आश्रम से शहीद स्मारक तक निकाली गयी प्रभात फेरी
– शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को किया गया नमन
– जिलाधिकारी ने किया ध्वजारोहण, दिलाया गया गणतंत्र दिवस का संकल्प
– शहीद स्मारक पर लगाई गई उत्तर प्रदेश की विकास यात्रा एवं योजनाओ पर आधारित प्रदर्शनी


मेरठ। जनपद में गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास, उत्साह व गरिमापूर्ण ढंग से मनाया गया। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कैंप कार्यालय, कलक्ट्रेट कार्यालय, जिला सहकारी बैंक के बाहर ध्वजारोहण किया। शहीद स्मारक पहुंचकर जिलाधिकारी ने शहीद स्तम्भ पर पुष्प अर्पित करते हुए देश के अमर शहीदों को शत-शत नमन किया व ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान गाया गया।

 

प्रभात फेरी गांधी आश्रम से इंदिरा चौक, बुढाना गेट होते हुए शहीद स्मारक पर पहुंचकर संपन्न हुई।

 

 

 

जिलाधिकारी ने कलक्ट्रेट कार्यालय पर ध्वजारोहरण करते हुये गणतंत्र दिवस का संकल्प दिलाया। कलक्ट्रेट में बच्चो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि यह आजादी जो हमें बडी मुश्किल से मिली है उसका महत्व समझें, जो हमारे मौलिक कर्तव्य है उन पर ध्यान दें। प्रत्येक नागरिक अपने को बेहतर बनायेगा तो राष्ट्र भी बेहतर होगा। उन्होने कहा कि हम जिस पथ पर हम अग्रसर है निश्चित ही वह भारत को शिखर की ओर ले जायेगा।

 

 

शहीद स्मारक पर सूचना विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश दिवस, उत्तर प्रदेश की विकास यात्रा एवं योजनाओ पर आधारित लगाई गई प्रदर्शनी को बडी संख्या में छात्र-छात्राओ व आमजनमानस द्वारा देखा गया।

 

सूचना विभाग द्वारा प्रकाशित सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओ के बारे में जानकारी दी गई एवं योजनाओ पर आधारित प्रचार साहित्य का वितरण किया गया।

 

 

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त सूर्य कांत त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी भूमि अध्यपति सुल्तान अशरफ सिद्दीकी, नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी, कर्मचारी, गणमान्य व्यक्ति, छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related