मुजफ्फरनगर। नेम प्लेट विवाद के बाद अब मुजफ्फरनगर जिला प्रशासन ने कांवड़ यात्रा मार्ग पर खाने पीने की चीजों के लिए रेट लिस्ट जारी किया है। साथ ही दुकानदारों को चेतवानी दी गयी है कि तय कीमत से अधिक दाम पर बेचने की शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ जिला प्रशासन ने सभी दुकानदारों को रेट लिस्ट लगाने के भी निर्देश दिए हैं। नेम प्लेट विवाद पर सुप्रीम कोर्ट की अंतरिम रोक के बाद अब मुजफ्फरनगर जिला प्रशासन ने नई रेट लिस्ट लगा दी है।
जिलाधिकारी ने कांवड़ यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले ढाबे और रेस्टोरेंट में बिकने वाली चीजों के दाम तय कर दिए हैं। यह रेट लिस्ट सभी ढाबों और दुकानों पर लगा दी गई है। इसमें एक समोसे की कीमत 15 रुपए तो एक कप चाय के लिए 10 रुपए देने होंगे। वहीं एक प्लेट कढ़ी-चावल की कीमत 30 रुपए तय की गई है। सामान्य खाने की थाली का रेट 70 रुपए होगी। आदेश में कहा गया है कि ओवररेटिंग की शिकायत पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
अनदेखी करने पर होगी कार्रवाई
जिलाधिकारी ने अपने आदेश में कहा है कि अगर कोई भी दुकानदार तय रेट से अधिक कीमत पर बेचता है तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई होगी। रेट लिस्ट में जिला प्रशासन ने कांवड़ कंट्रोल रूम समेत सभी आला अधिकारियों के नंबर भी जारी किए हैं, जहां इसकी शिकायत की जा सकती है। पैक्ड आइटम्स को एमआरपी ही बेचा जा सकेगा।
रेट लिस्ट:
चाय: 10 रुपए
समोसा: 15 रुपए
ब्रेड पकोड़ा (2 पीस): 20 रुपए
जलेबी (1 किलो): 160 रुपए
बेसन लड्डू (1 पीस): 10 रुपए
सामान्य थाली: 70 रुपए
घेवर प्रतिकिलो: 300 रुपए
घेवर मावा: 350 रुपए किलो
पूड़ी सब्जी (एक प्लेट): 40 रुपए
कढ़ी चावल (एक प्लेट): 30 रुपए
दूध (1 लीटर): 70 रुपए
जूस मौसमी (छोटा गिलास): 30 रुपए
जूस मौसमी (बड़ा गिलास): 50 रुपए
जूस अनार (छोटा गिलास): 50 रुपए
जूस अनार (बड़ा गिलास): 80 रुपए
लस्सी (छोटा गिलास): 30 रुपए
लस्सी (बड़ा गिलास): 50 रुपए
केला (प्रति दर्जन): 50-60 रुपए
सेब (प्रति किलो): 150-200 रुपए