पीड़िता ने एसएसपी से आरोपी पर कार्यवाही की मांग की।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। नौचंदी थाना क्षेत्र की एक युवती ने एक युवक पर रेप करने का आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि आरोपी ने उससे अपना नाम बदलकर दोस्ती की और शादी की और रेप करता रहा। पीड़िता का आरोप है कि जब उसे आरोपी के मुस्लिम होने की जानकारी मिली तो आरोपी का विरोध करने पर आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दे डाली। पीड़िता ने मामले की शिकायत एसएसपी से की है।
जागृति विहार की रहने वाली एक युवती ने शनिवार को एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि वह एक गरीब परिवार से है और घरों में केयरटेकर का काम करती है। युवती ने बताया कि करीब एक साल पहले उसकी मुलाकात एक युवक से हुई। आरोपी ने उसे बड़े बड़े सपने दिखाए और खुद का नाम बदलकर हिन्दू नाम बताने के बाद उसे अपने जाल में फंसा लिया।
पीड़िता का आरोप है कि आरोपी उसके साथ 1 साल तक अवैध संबंध बनता रहा। जब उसे आरोपी के मुस्लिम होने की जानकारी मिली तो उसने उसका विरोध किया। पुलिस ने आरोपी पर कार्यवाही नहीं की। शनिवार को पीड़िता ने एसएसपी से आरोपी पर कार्यवाही की मांग की है। एसएसपी ने उसे आरोपी पर कार्यवाही का आश्वासन दिया है।