मेरठ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की योजना और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिये नवरात्र पर्व पर प्रदेश सरकार के आदेश के अनुपालन में आज 12th. क्लास की टॉपर रही राम्या सिंघल को एक दिन का डीएम बनाया गया है।
इस दौरान कार्यालय में फरियादी अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। राम्या ने कार्यालय में आये सभी फरियादियों की समस्याओं को सुना और निस्तारण करने के लिए आश्वस्त किया। साथ में बराबर में बैठे वर्तमान जिलाधिकारी दीपक मीणा ने राम्या को गाइड किया। जिसके बाद शिकायतकर्ताओं की समस्याओं के निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए।