सीसीएसयू के गणित विभाग में मनाई रामानुजम जयंती

Share post:

Date:


शारदा न्यूज़, मेरठ। चौधरी चरण सिंह, विश्वविद्यालय मेरठ के गणित विभाग में महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजम की 136 वी जयंती के अवसर पर आयोजित 5 दिवसीय राष्टीय गणित सप्ताह का समापन समारोह मनाया गया।

प्रो शिवराज सिंह ने बताया कि रामानुजन जी एक महान गणितज्ञ थे । कार्यक्रम का प्रारम्भ प्रो शिवराज सिंह व मुकेश शर्मा ने रामानुजन की फोटो पर पुष्प माला अपर्ण कर, उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किये इनकी जयंती के अवसर पर 2012 में भारत सरकार द्वारा राष्टीय गणित दिवस की घोषणा की गयी। उनके द्वारा गणित के क्षेत्र में किये गए महत्वपूर्ण कार्य उल्लेखनीय है।

प्रो सिंह ने बताया कि श्रीनिवास रामानुजन ने विषम परिस्थितियों में भी अपने उद्देश्य और रूचि के प्रति समर्पित थे। इसी कारण से उन्होंने अपनी उपलब्धि को प्राप्त कर लिया। राष्टीय गणित सप्ताह के पांच दिवसीय कार्यक्रम में प्रथम दिन रामानुजन और महान गणितिज्ञों पर पोस्टर प्रतियोगता का आयोजन किया गया । दूसरे दिन महान भारतीय गणितज्ञों पर छात्रों के द्वारा पावर पॉइंट प्रस्तुति दी। तीसरे दिन गणित विभाग में गणितज्ञों पर निबंध प्रतियोगता का आयोजन किया गया। चौथे दिन रामानुजन और भारतीय गणितज्ञों के विषय पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगता आयोजित की गयी । पांचवे दिन रामानुजन के ऊपर छात्रों ने अपने विचार प्रस्तुत किये। इसमें सभी शोध छात्रों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया । कार्यक्रम का संचालन रश्मि व दीप्ती ने किया।

प्रो मुकेश शर्मा ने सभी की रामानुजन दिवस की शुभकामनये देते हुए उनके द्वारा किये गए महत्वपूर्ण कार्य पर प्रकाश डाला । डॉ संदीप ने कार्यक्रम का रुपरेखा को बताते हुए सभी को धन्यवाद ज्ञापन दिया। कार्यक्रम में विभाग के शोध छात्रों में तरुण तजेंद्र दीप्ती, आकाश, दीपी और आशीष तथा वैदिक गणित के छात्र भाविका, आकांशा, आदित्य और डॉ अक्षिका मौजूद रहे ।

इसी उपलक्ष्य में शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के संयुक्त तत्वाधान में रामानुजन के विषय पर गूगल मीट के द्वारा व्याख्यान आयोजित किया गया। इसके मुख्य वक्ता डॉ श्रीराम चौथाईवाले रहे, जो शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के वैदिक गणित के राष्टीय संयोजक है । उन्होंने रामानुजन के विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किये और वैदिक गणित के विषय पर भी अपने विचार प्रस्तुत किये । उन्होंने विभागाध्यक्ष प्रो शिवराज सिंह को वैदिक गणित के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन डॉ सोनिया गुप्ता ने किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related