– यूपी सरकार ने दिए थे 22 जनवरी तक रामधुन बजाने के आदेश
शारदा न्यूज रिपोर्टर
मेरठ। यहां से रवाना होने वाली की रोडवेज बसों में अब यात्री राम का भजन सुनते हुए अपने सफर को पूरा करेंगे। सरकार की तरफ से निर्देश जारी किये हैं। न सिर्फ बसों में बल्कि बस अड्डा के परिसर में भी रामधुन बज रही है। अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा तक सभी बसों में ऐसे ही भजन बजेंगे।
गाजियाबाद में सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि सरकार की मंशा है कि भगवान नाम का 22 जनवरी को आगमन है। उसको लेकर रोडवेज बसों और बस अड्डे में रामधुन बजे। उसको लेकर मुख्यालय और शासन के निर्देश हैं कि जो गाड़ी अयोध्या जा रही है। जो भी बस होकर गुजर रही है। उनमें रामधुन बजाई जाए। बस हो या बस अड्डा सब में भी रामधुन बजाई जा रही है। बस अड्डे के घोषणा उद्घोषणा में बीच-बीच में राम धुन बजाई जा रही है। वहीं यात्री भी इन भजनों का आनंद ले रहे है।
बस चालक पंकज कुमार बताते हैं कि पहले तो सफर बोरिंग होता था। लेकिन अब राम धुन के चलते आसानी से कट जाता है। यात्री भी इस पहल से खुश हैं। एक और बस चालक लायक सिंह कहते है बहुत खुश है बहुत अच्छा लगता है कि बस में राम धुन बजती है। सफर बहुत अच्छा करता है। राम का जाप या भजन चलता है तो संतुष्टि मिलती है।