राकेश टिकैत ने साधा भाजपा पर निशाना, कहा सरकार घोल रही जाति का जहर

Share post:

Date:

  •  राकेश टिकैत ने साधा भाजपा पर निशाना।

बागपत। बड़ौत में खाप चौधरी सुरेंद्र सिंह के आवास पर पहुंचे भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा। इसके अलावा सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर भी बड़ी बात कही। कहा कि यहां भी गुजरात मॉडल बढ़ने वाला है। सीएम योगी ढाई साल बाद केंद्र में पहुंचेंगे, वह होम मिनिस्टर बनेंगे। इसके बाद पूरे देशभर में बुलडोजर चलेगा।

किसान नेता ने कहा कि सरकार ने कहा है कि होटल पर नाम जरूर लिखो। बागपत वालों को बताऊंगा कि भाई बचकर रहना सरकार के हर एजेंडे पर काम नहीं करना। यहां शुगर फैक्ट्री है। भुगतान यहां से नहीं हो रहा। यहां से लोगों को इकट्ठा होकर मोदीनगर चलना पड़ेगा।

बजट पर किसान नेता ने कहा कि चाहे वह व्यापारी हो, दुकानदार हो, नौकरी वाला आदमी हो या फिर किसान, सबको उम्मीद रहती है कि हमारे लिए भी इसमें कुछ हो, लेकिन सरकार से ज्यादा उम्मीद नहीं की जा सकती। यह सरकार बड़े उद्योगपतियों की सरकार है। पब्लिक गरीब कैसे हो, इनके प्लान तो यही रहता है। सरकारी किसानों से बात नहीं करती हो उनसे क्या उम्मीद करें।

राकेश टिकैत ने कहा कि देश आंदोलन से बचेगा।, आंदोलन होते रहेंगे। संगठन मजबूत होंगे। गुजरात में लोगों को कोई आजादी नहीं है कि वह अपनी बात भी कह दें। वहां पर हाथ उठाने की भी आजादी नहीं है। वही मॉडल क्या पूरे देश में लागू होगा।

किसान नेता ने कहा कि बीजेपी वाले एफिडेविट जरूर दें कि हम नॉनवेज का इस्तेमाल नहीं करेंगे, जबकि सबसे ज्यादा यही खा रहे हैं। सेंधा नमक है, हम उसका फास्ट में इस्तेमाल करते हैं, उसको भी बता दें कहां से आ रहा है। क्या इस तरह की गलतफहमियां पैदा करना ठीक है। कल जो नमक पाकिस्तान की खदानों से आता है, उसमें भी कुछ करके भेजने लगे उसका क्या करेंगे।

अनाज कहां से आया कल उसकी भी मार्किंग करने लगेंगे। डॉक्टर कौन होगा, स्कूल में पढ़ने वाला कौन होगा, यह मकान किसने बनवाया उसे पर भी लिख दोगे, मकान किस-किस ने बनवाया, बाल काटने वाले कौन हैं, वह भी लिख दो जाति का जहर सरकार को ज्यादा नहीं घोलना चाहिए।

बीजेपी वालों का बहुत बड़ा मकड़जाल है। इनके चक्कर में जो फंस जाएगा, वह नहीं निकलेगा। इनमें कोई कहीं नहीं जा रहा है, यह आपस में ही बयान देकर यह देखते हैं कि कौन किसके साथ में है। ढाई साल बाद में योगी जी जाएंगे सेंटर में, अभी इनका टाइम है ये यहीं रहेंगे फिर बनेंगे होम मिनिस्टर7 इसके बाद इनका बुलडोजर पूरे देश भर में चलेगा फिर डरवाने का काम करेंगे। अभी कहीं कोई नहीं जा रहा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

Meerut Mahotsav: कुमार विश्वास ने मेरठ महोत्सव में समां बांधा

- मेरठ पब्लिक स्कूल के कार्यक्रमों की धूम रही, -...

मेरठ महोत्सव की भव्य शुरुआत, गणपति वंदना से शुरू हुआ कार्यक्रम

शारदा रिपोर्टर मेरठ। क्रान्तिधरा में पहली बार आयोजित हो...

आंबेडकर मामले में सपा और कांग्रेस का प्रदर्शन

शनिवार को भी दोनों पार्टियों के नेताओं ने...