अडानी पर राहुल गांधी ने पीएम मोदी को घेरा

Share post:

Date:

देश में पूछो तो चुप, विदेश में निजी मामला


एजेंसी नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो दिवसीय अमेरिका की यात्रा के बाद अब कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने सवाल खड़े कर दिए हैं। कांग्रेस नेता लगातार उद्योगपति गौतम अडानी का मुद्दा उठाते रहे हैं। इसी बीच उन्होंने एक बार फिर उद्योगपति अडानी को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा, अमेरिका में भी मोदी ने अडानी के भ्रष्टाचार पर पर्दा डाल दिया।

पीएम मोदी ने अपनी इस यात्रा के दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की और इस मीटिंग के बाद मीडिया से भी मुखातिब हुए. मीडिया ने पीएम से अडानी से जुड़ा सवाल किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल पूछा गया कि अमेरिका न्याय विभाग ने उद्योगपति गौतम अडानी के खिलाफ रिश्वतखोरी के जो आरोप दायर किए गए थे उसको लेकर उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप से क्या चर्चा की। इस पर पीएम मोदी ने जवाब दिया, दो देशों के नेता व्यक्तिगत मामलों पर चर्चा नहीं करते हैं। पीएम के इसी बयान को लेकर अब राहुल गांधी ने निशाना साधा है।

राहुल गांधी ने पीएम मोदी के इस जवाब पर निशाना साधते हुए ही सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट किया। कांग्रेस नेता ने कहा, देश में सवाल पूछो तो चुप्पी, विदेश में पूछो तो निजी मामला! अमेरिका में भी मोदी जी ने अडानी जी के भ्रष्टाचार पर पर्दा डाल दिया! जब मित्र की जेब भरना मोदी जी के लिए राष्ट्र निर्माण है, तब रिश्वतखोरी और देश की संपत्ति को लूटना व्यक्तिगत मामला बन जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

निगम को हैंडओवर के बाद भी सुविधाओं को जूझ रही कॉलोनियां

2020 में नगर निगम को हैंड ओवर हुई थी...

प्रयागराज में भीषण जाम, बोर्ड परीक्षा टाली गई

संगम से दस किमी पहले रोके जा रहे वाहन एजेंसी...

मेरठ: दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, हुआ पथराव, जांच में जुटी पुलिस

शारदा रिपोर्टर मेरठ। लिसाड़ी गेट स्थित शाहजहां कॉलोनी में...