ओयो होटल बंद कराने को लेकर एमडीए में किया धरना-प्रदर्शन

Share post:

Date:

  • भाजपा नेता संजीव सिक्का के साथ पहुंचे बाईपास स्थित कालोनी के लोग

शारदा रिपोर्टर

मेरठ। बागपत रोड बाईपास स्थित सार्थक कालोनी के रहने वाले लोगों ने एमडीए पहुंच कर अवैध रूप से चल रहे ओयो होटलों को बंद कराने की मांग की। कालोनी वालों ने आरोप लगाया कि इन होटलों में देह व्यापार का धंधा चलता है।

भाजपा नेता और उपभोक्ता सहकारी समिति के अध्यक्ष संजीव गोयल सिक्का के नेतृत्व में सार्थक कालोनी के लोग सोमवार को एमडीए पहुंचे। सचिव को दिए पत्र में कालोनी वालों ने कहा कि उनकी कालोनी के मुख्य रास्ते पर कई ओयो होटल अवैधानिक रूप से संचालित हैं। जिनमें देह व्यपार का कारोबार काफी जोर-शोर से चल रहा है तथा कालोनीवासियों का बाहर निकलना भी दूभर हो रहा है। महिलाएं और लड़कियां जब बाजार या स्कूल जाती हैं, तो होटल संचालकों द्वारा अभद्र टिपणी की जाती है।
विरोध करने पर दबंग संचालकों द्वारा झूठा केस लगवाने व जान से मार की धमकी दी जाती है।

जिसका हमारे बच्चों पर गलत प्रभाव पड़ रहा है। हमारे कालोनी में ज्यादतर परिवार सेना और नौकरी पेशा वाले हैं। कालेनिवासियों ने इससे पूर्व में भी कई बार होटल संचालकों के समक्ष इसका विरोध किया है। लेकिन होटल के संचालक एकत्रित होकर प्रशासन को अपने दबाव में ले लेते हैं और झूठा मुकदमा कालोनिवासियों पर करवाने की धमकी देते हैं।

इस दौरान रेखा, सविता देवी, कमलेश, निखिलेश, मंजू, सरवेश, ममता, रेनू , अर्चना, सुदेश आदि दर्जनों महिलाएं और पुरूष मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related