मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी के आदेश पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में गैंगस्टर एक्ट में एक गोकश की 25 लाख की संपत्ति कुर्क की है।
सीओ सिटी वियोम बिंदल ने बताया कि शहर कोतवाली में गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज हुआ था। आरोपी खालिद खालापार का रहने वाला है और उसके खिलाफ डेढ़ दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।
सिविल लाइन थाना पुलिस गैंगस्टर के मुकदमे की जांच कर रही थी। आज सिविल लाइन थाना पुलिस ने जिलाधिकारी के आदेश पर खालिद के 25 लाख कीमत की संपत्ति (मकान) कुर्क की है।