– 02 माह तक हापुड़ अड्डे से भूमिया पुल तक मारी म वाहनों की एंट्री बंद
– मेरठ ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया है रूट डायवर्जन प्लान
शारदा न्यूज, रिपोर्टर |
मेरठ। भूमिया पुल से लेकर हापुड़ अड्डे तक नगर निगम मेरठ की ओर से मार्ग चौड़ीकरण का काम कराया जाना है। इसे लेकर पहले चरण में 14 दिसंबर की रात 9 बजे से ही भूमिया पुल से लेकर लिसाड़ी गेट चौराहे तक का रास्ता पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।
इसके अलावा लोगों की सहूलियत के लिए पुलिस ने रूट डायवर्जन प्लान लागू किया है। यह भी बताया गया है कि इस काम को पूरा होने में दो माह का समय लगेगा, इसलिए हापुड़ अड्डे की ओर से भूमिया पुल की ओर भारी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा।
यह बनाया गया रूट डायवर्जन प्लान
– हापुड़ अड्डा चौराहे से भूमिया पुल तक केवल दो पहिया वाहन या अन्य वाहन निकल सकेंगे।
– भूमिया पुल से हापुड़ अड्डे की तरफ जाने वाले वाहन भूमिया पुल से सैनी वाली गली से होते हुए बनियापाड़ा चौराहे से जाटव गेट होते हुए लिसाड़ी गेट चौराहे से हापुड़ अड्डा जाएंगे।
– हापुड़ अड्डा चौराहे से भूमिया पुल की तरफ जाने वाले दो पहिया व छोटे चार पहिया वाहन लिसाड़ी गेट चौराहे से बाएं मुड़कर जाल वाले पुल से होकर दाहिने मुड़कर नाले की पटरी वाले रास्ते से भूमिया पुल जाएंगे।
– इन दोनों रास्तों को एकल मार्ग के रूप में प्रयोग किया जाएगा। लिसाड़ी गेट चौराहे से जाटव गेट होते हुए कोई वाहन भूमिया पुल की तरफ नहीं जायेगा। इसी प्रकार भूमिया पुल से नाले की पटरी से होते हुए जाल वाले पुल की तरफ से कोई भी वाहन लिसाड़ी गेट चौराहे की तरफ नहीं जायेगा।