शारदा न्यूज, रिपोर्टर।
मेरठ। कड़ाके की ठंड और घने कोहरे की वजह से परिवहन निगम की बसों के पहिये भी थम गए हैं। इसको लेकर निगम के अधिकारियों ने रात में घने कोहरे में बसों का संचालन नहीं करने के निर्देश दिए हैं। घने कोहरे के कारण रात में बसों का संचालन पहले से बहुत कम हो गया है। मंगलवार और बुधवार रात को घना कोहरा छाया रहा, जिस कारण रोडवेज बसों को बीच रास्ते में ही रोक दिया गया। ताकि हादसे से बचा जा सके। हादसे से बचने के लिए रोडवेज बसों का संचालन रात्रि में कोहरे के दौरान बंद रखने के आदेश प्रबंधक निदेशक ने दिए हैं। इसके साथ ही चालकों को निर्देशित किया गया है कि घना कोहरा पड़ने पर बसों को निकटवर्ती रोडवेज बस अड्डे या टोल प्लाजा, पुलिस स्टेशन, ढाबा, पेट्रोल पंपों पर खड़ा कर दिया जाएगा।
खबर फटाफट : 28 Dec 2023 News Bulletin | Video || Sharda News