डग्गामार वाहनों से हो रही प्रदूषण और जाम की समस्या

Share post:

Date:


शारदा रिपोर्टर मेरठ। भाजपा अल्पसंख्य मोर्चा के नेता काजी शादाब और शहर काजी जैनुल राशिदीन के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल एडीजी डीके ठाकुर से मिला। प्रतिनिधि मंडल ने एडीजी से शहर और जिले को प्रदूषण तथा जाम मुक्त बनाने के लिए डग्गामार तथा अवैध वाहनों के संचालन पर रोक लगाने की मांग की।

प्रतिनिधि मंडल ने एडीजी को बताया कि हजारों की संख्या में प्रतिबंधित तथा अवैध डग्गामार वाहनों के सड़कों पर धड़ल्ले से चलने के कारण पूरे मेरठ जोन में लगातार प्रदूषण बढ़ रहा है। सड़कों पर पूरे दिन जाम लगा रहता है, जिसे खुलवाने में ट्रैफिक पुलिस भी नाकाम रहती है। पूरे जोन में कहीं भी पुलिस इन वाहनों के खिलाफ कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं करती है। जिस कारण से प्रतिबंधित तथा अवैध डग्गामार वाहनों की संख्या लगातार बढ़ रही है। जिससे आम जनता को परेशानी होती है।

एडीजी ने प्रतिनिधिमंडल को जल्द से जल्द पूरे मेरठ जोन में अवैध डग्गामार तथा प्रतिबंधित वाहनों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करवाने तथा ट्रैफिक की व्यवस्था सुधरवाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर दिलदार सैफी,जाफर मेहंदी, वसीम अंसारी, हाजी गुलफाम सैफी, डॉ राजू खान आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

Budaun accident: वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत, त्योहार पर दोनों के परिवारों में मचा कोहराम

- बरेली-मथुरा हाईवे पर हुआ हादसा।बदायूं। उझानी कोतवाली क्षेत्र...