- आंवला के मनौना धाम से लौट रही थी बस, सुबह कोहरे के चलते हुआ हादसा।
लखीमपुर खीरी। धौरहरा-कफारा मार्ग पर बुधवार सुबह कोहरे के कारण हादसा हो गया। निजी बस सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। हादसे में दोनों वाहनों के चालकों समेत सात लोग घायल हो गए।
रेली के आंवला स्थित मनौना धाम से वापस आ रही बस लखीमपुर खीरी के धौरहरा-कफारा मार्ग पर लालजीपुरवा के पास सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। इससे बस में सवार सात लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची धौरहरा थाना पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से सीएचसी धौरहरा भेजा, जहां से डॉक्टरों ने घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
मंगलवार को धौरहरा से कई यात्री निजी बस से मनौना धाम आंवला गए थे। वहां से वापस बुधवार सुबह करीब आठ बजे घने कोहरे के कारण धौरहरा कफारा मार्ग पर लालजीपुरवा गांव के पास बस ट्रक से टकरा गई। इससे बस में सवार धौरहरा कस्बा निवासी संगीता (35) पत्नी संतोष, बस चालक बसंत कुमार (50) पुत्र मन्नीलाल, सुंदरी (40) पत्नी श्रीराम, पूजा (22), रेनू (30), मोना (45) पत्नी बहऊ व ट्रक चालक घायल हो गया। बस में करीब 38 लोग सवार थे। बाकी लोग सुरक्षित हैं।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से सीएचसी धौरहरा भिजवाया। घायलों की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल ओयल रेफर कर दिया। दुर्घटना की वजह घना कोहरा बताया जा रहा है। प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार मिश्रा ने बताया कि सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है। जिसमें दोनों चालकों की हालत गंभीर बताई जा रही है।