– लिसाड़ी गेट पुलिस चौकी पहुंचे दो मासूमों ने पिता पर लगाया आरोप।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। लिसाड़ी गेट की पिल्लोखड़ी चौकी पर दो मासूम बच्चे पहुंचे जिनमें एक भाई की उम्र करीब 5 साल थी वही छोटा भाई करीब तीन साल का था मासूम के हाथ में एक चिप्स का पैकेट था। वह चिप्स खाते हुए बोल रहा था पुलिस अंकल हमारे पापा को जेल भेज दो हमारे पापा हमारी अम्मी के साथ मारपीट करते है। इतना बोलकर दोनों मासूम भाई रोने लगे।
नए साल पर एक अजीब मामला प्रकाश में आया है। 5 साल का अनस अपने 3 साल के भाई अर्श को लेकर पैदल पिल्लोखड़ी चौकी पहुंच गया। उसके हाथ में चिप्स का पैकेट था और वह तोतली आवाज में पुलिस अंकल पुलिस अंकल कहता हुआ। अपने पिता एजाज की शिकायत करने लगा अनस और अर्थ ने कहा कि उनके पिता मम्मी के साथ बहुत मारपीट करते हैं उन्हें जेल भेज दीजिए पुलिस वाले मासूम बच्चों की बातों को सुनकर हैरत में पड़ गए।
जिसके बाद पुलिसकर्मी दोनों मासूम बच्चों को लेकर उनके घर श्यामनगर पहुंचे वहां जानकारी मिली कि बच्चों की निशा के साथ उसके पति एजाज ने बच्चों के सामने मारपीट कर दी थी। जिसके बाद दोनों मासूम किसी तरह रोते हुए घर से निकल गए थे। हालांकि जानकारी लेने के बाद पुलिस ने एजाज को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है।