- एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने प्रेस वार्ता कर किया खुलासा।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। परतापुर थाना पुलिस ने बंद मकान में चोरी करने वाले गैंग के पांच लोगों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से चोरी के सोने-चांदी के जेवरात सहित लाखों रुपए की नकदी बरामद की है। गैंग बंद मकान में चोरी की घटना को अंजाम देते थे, पुलिस ने गैंग के मुखिया को अभी गिरफ्तार कर लिया है। गुरुवार को एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता कर घटना का खुलासा किया।
परतापुर थाना क्षेत्र में करीब 1 महीने पहले लगातार तीन मकान में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले पांच बदमाशों भूरे और गोपाल, अमित जाटव उर्फ मोटा बोरी, शोभित निवासी मोकमपुर थाना टीपीनगर और सचिन पुत्र वेद प्रकाश निवासी थाना रेलवे रोड को गिरफ्तार करते हुए चोरी की घटना का खुलासा कर दिया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को सभी बदमाशों को उनके घरों से गिरफ्तार करने के बाद बदमाशों के पास से चोरी किए गए सोने चांदी के जेवरात और लाखों रुपए की नगदी सहित अवैध हथियार भी बरामद किए हैं।
गुरुवार को एसपी सिटी ने पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता कर बताया कि गैंग का मास्टरमाइंड गोपाल है जो मोटरसाइकिल से बंद मकान की रेकी करता था और उसके बाद गैंग मकान में चोरी की घटनाओं को लंबे समय से अंजाम दे रहा था।
एसपी सिटी ने बताया कि गैंग के सभी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है उनसे चोरी की सत प्रतिशत बराबर की गई है। पुलिस उनका और आपराधिक इतिहास खंगालने में जुट गई है।