कानपुर। 25 हजार के इनामी चोर से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। आरोपी के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है।
कानपुर में ज्वैलर्स शॉप का शटर काटकर लाखों के जेवरात उड़ाने वाले 25 हजार के इनामी बदमाश से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। रविवार देर रात पुलिस ने शातिर चोर अनमोल सिंह को मुठभेड़ में दबोच लिया। बदमाश के पैर में गोली लगी है। घायल बदमाश को पुलिस ने प्राथमिक उपचार के लिए हैलट में भर्ती कराया है।