मेरठ। बुधवार व गुरूवार दो दिन तक आम यात्रियों को बसों की समस्या से जूझना पड़ेगा क्योंकि 25 जनवरी को बुलंदशहर में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में सभी प्राइवेट और अनुबंधित बसों को भेजा जा रहा है। भाजपा ने जिले से 450 बसों का लक्ष्य रखा है। परिवहन विभाग के अधिकारी भी अपने स्तर पर तैयारी में जुट गए हैं। सोमवार को एआरटीओ मनोज मिश्रा ने सभी प्राइवेट बस यूनियन, टूरिस्ट बस सर्विस, स्कूल कॉलेज बस संचालकों के साथ बैठक की। सभी से बसों की सूची मांगी गई है।
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए पीएम मोदी पश्चिमी उप्र में अपनी पहली रैली बुलंदशहर में कर रहे हैं। भाजपा इस रैली को ऐतिहासिक बनाने की रणनीति बना चुकी है। इसमें जिले से 450 बसें और 800 से अधिक कारें भी शामिल होंगी। बसों की व्यवस्था संभागीय परिवहन विभाग को सौंपी गई है। एआरटीओ मनोज मिश्रा ने मेरठ- बुलंदशहर बस यूनियन के अध्यक्ष हाजी इमरान त्यागी, मेरठ- मवाना- किलापरीक्षित गढ यूनियन से हाजी इलियास, स्कूल बस सेवा से कल्याण सिंह आदि को निर्देश दिए कि रैली के लिए सभी बसों की सूची सौंपी जाए।