Home Trending पीएम मोदी का पुणे दौरा हुआ रद्द

पीएम मोदी का पुणे दौरा हुआ रद्द

0

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के कई हिस्से में हो रही भारी बारिश से बुरा हाल है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पुणे दौरा पर जाने वाले थे, लेकिन बारिश की वजह से उनका ये कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है। पीएम मोदी आज पुणे पहुंचकर 22 हजार 900 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने वाले थे, जिसमें मेट्रो ट्रेन के लोकार्पण सहित कई महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम का भूमिपूजन उनके हाथों होना था।

पीएम मोदी पुणे जिले में विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करने वाले थे, जिसमें सोलापुर हवाई अड्डे का उद्घाटन और परम रूद्र सुपरकंप्यूटर्स का लोकार्पण भी शामिल था। अब जब पीएम पुणे नहीं जा रहे हैं तो हो सकता है कि ये कार्यक्रम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हो, लेकिन इसे लेकर अब तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

 

पीएम मोदी आज पुणे में अदालत मेट्रो स्टेशन से पुणे के स्वारगेट तक चलने वाली मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाने का कार्यक्रम भी था। इस मेट्रो खंड के उद्घाटन के साथ ही पुणे मेट्रो रेल परियोजना का पहला चरण पूरा हो जाएगा। जिला अदालत से स्वारगेट के बीच भूमिगत खंड की लागत लगभग 1,810 करोड़ रुपये है। इसके साथ भी पीएम मोदी को करीब 2,950 करोड़ रुपये की लागत से विकसित होने वाले पुणे मेट्रो चरण -1 के स्वारगेट-कटराज एक्सटेंशन की आधारशिला भी रखनी थी। मेट्रो परियोजना को लेकर पीएम मोदी का यह छठा पुणे दौरा होने वाला था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here