नई दिल्ली: पीएम मोदी ने पीएम-किसान योजना के 6 वर्ष पूरे होने पर किसानों को बधाई दी हैं। उन्होंने एक्स पर पोस्ट शेयर कर इसे किसानों के सम्मान और समृद्धि की दिशा में सफल पहल बताया हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने पीएम-किसान योजना के 6 साल पूरे होने पर अपने सोशल मीडिया मंच एक्स पर देशभर के किसानों को बधाई दी। पीएम ने एक पोस्ट कर कहा कि पीएम-किसान के 6 वर्ष पूरे होने पर देशभर के हमारे किसान भाई-बहनों को बहुत-बहुत बधाई। मेरे लिए अत्यंत संतोष और गर्व का विषय है कि अब तक करीब साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये उनके खाते में पहुंच चुके हैं। हमारा ये प्रयास अन्नदाताओं को सम्मान, समृद्धि और नई ताकत दे रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि बीते 10 वर्षों में हमारे प्रयासों से देश में कृषि क्षेत्र का तेजी से विकास हुआ है। हमारे लाखों छोटे किसानों को मिल रही आर्थिक मदद से बाजार तक उनकी पहुंच बढ़ी है। इसके साथ ही कृषि की लागत कम हुई है और उनकी आय में भी वृद्धि हुई है।