वुशू प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाई प्रतिभा

Share post:

Date:


शारदा रिपोर्टर मेरठ। वर्ल्ड आॅफ स्पोर्ट्स के तत्वावधान में दो दिवसीय इंटर स्कूल वुशू प्रतियोगिता का आयोजन भगवानदास स्कूल डीएलएफ दिल्ली में किया गया।

प्रतियोगिता में लगभग 350 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। मोदीपुरम की टाइगर स्पोर्ट्स अकादमी ने इस प्रतियोगिता में बाजी मारी। ​खिलाड़ियों ने छह स्वर्ण, छह रजत, पांच कांस्य पदक जीतकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।

प्रतियोगिता में मौलिक, दिव्यांश, सौरभ, पार्थ, नंदनी, मन ने स्वर्ण पदक, मानव, सम्राट, तेजस, गर्व, अपेक्षा, अनन्या, रबजीत ने रजत पदक, आर्यन, राघव, आर्नव पाल, आर्नव ने कांस्य पदक जीता। इस दौरान वर्ल्ड आॅफ स्पोर्ट्स अध्यक्ष विक्रांत ढाका, सागर कश्यप, अनीता सिंह, अलका ढाका, अभय, आकाश, शिवांक आदि ने विजेता ​खिलाड़ियों को बधाई दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related