मेरठ। लखनऊ में केडी सिंह बाबू सिंह आॅल इंडिया हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन 26 से 30 जनवरी के बीच हुआ था। इसमे के एसडी सदर इंटर कॉलेज मेरठ के तीन खिलाड़ियों ने हॉकी प्रशिक्षक जोगिंदर सिंह की अगुवाई में यूपी टीम का प्रतिनिधित्व किया था। जिनमेंं सुधांशु कश्यप, अनुराग चौहान व संस्कार ने यूपी टीम से खेलते हुए शहर व कॉलेज का नाम रोशन किया।
मंगलवार स्कूल के प्रांगण में प्रतिभागी हॉकी छात्रों को मुख्य अतिथि चंद्र प्रकाश अग्रवाल द्वारा फूल माला पहनकर बच्चों को सम्मानित किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। कार्यक्रम का संचालन हरेंद्र चौधरी द्वारा किया गया इस दौरान प्रधानाचार्य अरुण कुमार गर्ग व हॉकी प्रशिक्षक जोगिंदर सिंह ने मुख्य अतिथि का कॉलेज में पधारने पर आभार व्यक्त किया गया।
कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ प्रवक्ता राजेंद्र पिथोरिया, सुमन प्रकाश, भवेश कौडिन्य व कौशल चौधरी उपस्थित रहे।