शारदा रिपोर्टर मेरठ। बहसूमा थाने में तैनात एक दरोगा रात परिवार के साथ मेरठ जाते समय रास्ते में स्थित एनएच-34 मेरठ-पौडी हाईवे टोल पर जैसे ही पहुंचा तो टोलकर्मी द्वारा टोल टैक्स मांगने पर दरोग़ा ने टोल देने से मना कर पिस्टल निकाल लिया और टोलकर्मी पर तानने का प्रयास किया। पिस्टल देख टोलकर्मी डर गया। उक्त मामला टोल पर लगे कैमरे में कैद हो गया। वही मामला संज्ञान में आने पर थाना बहसूमा पर तैनात उ0नि0 शुभम गुप्ता को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
टोलकर्मी ने पूरा प्रकरण टोल मैनेजर भूपेंद्र सिरोही को बताया जिसके बाद टोल मैनेजर ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली और पूरी घटना को देखा। सीसीटीवी कैमरे में कैद तस्वीरें देख दरोगा की दबंगई सामने आ गई। टोल मैनेजर ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी अपने अधिकारियों को दी है।
मवाना खुर्द टोल प्लाजा के टोल कर्मियों के साथ अभद्र व अशोभनीय व्यवहार करने पर संज्ञान में आने पर थाना बहसूमा पर तैनात उ0नि0 शुभम गुप्ता को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। जांच पुलिस अधीक्षक नगर मेरठ द्वारा की जा रही है ।