शारदा रिपोर्टर मेरठ। टीपी नगर थाना क्षेत्र स्थित नई बस्ती के रहने वाले दर्जनों लोग एसएसपी ऑफिस पहुंचे। लोगों का आरोप है कि क्षेत्र में वही का रहने वाला एक युवक सट्टे का कार्य करता है जिसके चलते क्षेत्र की जनता और बच्चों पर गलत प्रभाव पड़ रहा है। इसी के चलते सोमवार को दर्जनों लोग एसएसपी ऑफिस पहुंच गए और आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।

नई बस्ती के रहने रहने वाला प्रदीप दर्जनों लोगों के साथ सोमवार को एसएसपी ऑफिस पहुंच गया। प्रदीप का आरोप था कि कॉलोनी का ही रहने वाला चमन नाम का व्यक्ति क्षेत्र में सट्टे का कारोबार करता है जिसके चलते क्षेत्र के लोग और बच्चों पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है।

प्रदीप ने बताया कि आरोपी चमन की शिकायत करने पर उसके गुंडे क्षेत्र के लोगों पर हमला करते हैं। सोमवार को पीड़ित प्रदीप दर्जन लोगों के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंच गया और एसएसपी को शिकायत पत्र देते हुए आरोपी पर कार्यवाही की मांग की।

वही मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी डॉक्टर विपिन ताड़ा ने जल्द कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here