पेपर लीक मामला: दो और आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ में खोलेंगे गहरे राज

Share post:

Date:

  • पेपर लीक मामले में बड़ी सफलता,
  • परीक्षा के दो प्रश्न-पत्र और एक प्रश्न पत्र की उत्तरकुंजी और एक स्कार्पियो बरामद।

शारदा रिपोर्टर

मेरठ। यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में बृहस्पतिवार को मेरठ एसटीएफ ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों के पास 17 और 18 फरवरी को हुई परीक्षा के दो प्रश्न-पत्र और एक प्रश्न पत्र की उत्तरकुंजी और एक स्कार्पियो बरामद हुई है। दोनों आरोपी विभिन्न प्रदेशों में तमाम परीक्षाओं के पेपर आउट करा चुके हैं। एसटीएफ दोनों से पूछताछ कर रही है।

एसटीएफ के एएसपी बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी अजीत कुमार उर्फ अजीत चौहान पुत्र राजदेव चौहान निवासी दुहावर बिदोरी थाना नवडिया जौनपुर और अजय कुमार चौहान पुत्र त्रिवेणी चौहान निवासी दुहावर बिदोरी, थाना नवडिया जौनपुर को बृहस्पतिवार शाम को पल्लवपुरम थाना क्षेत्र में मोदीपुरम फ्लाईओवर के पास से गिरफ्तार किया गया है।

पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि दोनों अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर विभिन्न प्रदेशों की विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के पेपर आउट करा चुके हैं। दोनों आरोपियों के कोलकाता, पश्चिम बंगाल आदि प्रदेशों की कई प्रिंटिंग प्रेसों में संपर्क हैं। प्रेसों में कार्यरत कर्मियों की सहायता से वे भर्ती परीक्षाओं के प्रश्न-पत्र लीक कराते रहे हैं। आरोपी अजीत चौहान द्वारा दूसरे नाम पते से एक फर्जी आधार कार्ड भी बनवा रखा है, जिसमें उसने अपना नाम आनंद कुमार पुत्र लोटू निवासी तराव दानगंज, थाना चोलापुर, वाराणसी रखा हुआ है। इस आधार कार्ड का इस्तेमाल अजीत भर्ती परीक्षाओं के पेपर आउट कराने के संबंध में आने जाने के लिए फ्लाइट, ट्रेन बुकिंग एवं ठहरने के लिए होटल आदि के लिए करता था। अजीत चौहान व अजय चौहान ने मोनू शर्मा उर्फ मोनू पंडित पुत्र महावीर निवासी अभयपुरा थाना नौझील मथुरा के साथ पार्टनशिप में बनारस में बीएमएल सॉल्यूशन के नाम से कंप्यूटर लैब भी चलाई थी।

कई प्रदेशों में विभिन्न परीक्षाओं के पेपर कराए लीक

अजीत और मोनू ने मोनू शर्मा के साथ मिलकर हरियाणा में वर्ष 2021-22 में आयोजित वेटनरी की परीक्षा का पेपर भी आउट कराया था, जो बाद में निरस्त हो गई थी। वर्ष 2018 में उत्तर प्रदेश में आयोजित एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर भी अजीत चौहान व अजय चौहान ने अपने साथियों के साथ मिलकर ब्लोसिंग स्क्वायर प्रेस कंपनी, कोलकाता पश्चिम बंगाल से लीक कराया था, जिसके संबंध में थाना चोलापुर, वाराणसी पर पंजीकृत मुकदमे में दोनों जेल गए थे। वर्ष 2024 में बिहार में बीपीएससी द्वारा आयोजित टीआरई-3 शिक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर भी अजीत चौहान ने अपने साथियों के साथ मिलकर आउट कराया था, जिसके संबंध में पटना बिहार में अभियोग दर्ज है।

अजीत चौहान व अजय चौहान अपने साथी मोनू ढाकला, मोनू शर्मा, रोबिन एवं गौरव चौधरी के साथ मिलकर माह फरवरी-2024 में आयोजित उप्र पुलिस भर्ती परीक्षा का आउट पेपर अभ्यर्थियों को नेचर वेली रिसॉर्ट मानेसर हरियाणा मे ले जाकर पढ़वाया था। दोनों आरोपियों को एसटीएफ ने कंकरखेड़ा थाने में दाखिल कर दिया है।

13 लोगों की अब तक गिरफ्तारी

एसटीएफ मेरठ ने अब तक 13 लोगों की गिरफ्तारी किया है। छह आरोपियों दीप उर्फ दीपक पुत्र दिनेश निवासी दोपहिया रोड पठानपुरा, कंकरखेड़ा मेरठ, बिटटू पुत्र दयाराम निवासी ग्राम अलीपुर, सरधना, प्रवीण पुत्र ओमपाल निवासी नंगला ताशी, कंकरखेड़ा, रोहित उर्फ ललित पुत्र बिनोद कुमार निवासी गोलाबढ, टीपीनगर, नवीन कुमार पुत्र सलेखचन्द निवासी शोभापुर, कंकरखेड़ा, साहिल पुत्र अमरनाथ निवासी शोभापुर, कंकरखेड़ा को प्रश्न-पत्र व उत्तर कुंजी के साथ गिरफ्तार किया था। 12 मार्च को आरोपी महेंद्र पुत्र रामफल निवासी बराह खुर्द, थाना कोतवाली जींद हरियाणा को गिरफ्तार किया।

14 मार्च को अभिषेक कुमार शुक्ला पुत्र ब्रम्हदेव शुक्ला निवासी विक्रमपुर, थाना सराय ममरेज, प्रयागराज और शिवम गिरि पुत्र राम अचल गिरि निवासी ग्राम रमगढवा गोनौरा, थाना जिगना मिजार्पुर और रोहित कुमार पाण्डेय पुत्र विजयनाथ पाण्डेय, निवासी ग्राम खेमापुर, थाना कोईरोना, जनपद भदोई को थाना विजयनगर जनपद गाजियाबाद क्षेत्र से प्रश्न-पत्र सहित गिरफ्तार किया।

तीन अप्रैल को मुख्य आरोपी राजीव नयन मिश्रा को प्रश्न-पत्र सहित गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। 10 अप्रैल को पेपर लीक के मास्टर माइंड रवि अत्री पुत्र गोरख सिंह निवासी ग्राम नीमका, थाना जेवर गौतमबुद्धनगर को प्रश्न-पत्र सहित दबोचा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

हस्तिनापुर महोत्सव : बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम ने समां बांधा

हस्तिनापुर के 76वें पुनर्निर्माण दिवस पर महोत्सव का आयोजन शारदा...

7 गेंदों में खत्म हो गई रोहित की पारी

नागपुर। टेस्ट और रणजी में बुरी तरह से फ्लॉप...

है बहुत अंधियारा, अब सूरज निकलना चाहिए

पीएम मोदी का खरगे पर कटाक्ष एजेंसी नई दिल्ली। राष्ट्रपति...

पहले भी भारतीयों को किया गया है डिपोर्ट

राज्यसभा में बोले विदेश मंत्री एस जयशंकर एजेंसी नई दिल्ली:...