- नहीं हो पाई पहचान,
- हत्यारों ने मृतक की पहचान छुपाने के लिए उसके चेहरे को बुरी तरह कुचला,
शारदा रिपोर्टर
मेरठ। भावनपुर थाना क्षेत्र स्थित एक खेत में युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। जानकारी मिलने पर सीओ सदर देहात भारी पुलिस बल और फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए शव की पहचान कराने का प्रयास किया। लेकिन शव की पहचान नहीं हो पाई जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या कही और कर शव को खेत में फेंक दिया गया हो। पुलिस ने मृतक के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए हैं और पहचान करने के प्रयास में जुट गई है। वही हत्यारों ने मृतक की पहचान छुपाने के लिए उसके चेहरे को कुचला हुआ था हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और जल्द घटना का खुलासा करने की बात कह रही है।
भावनपुर थाना क्षेत्र के गांव दतावली में हरेंद्र के सरसों के खेत में एक युवक का शव पड़ा हुआ था। शव मिलने की सूचना पर सीओ सदर देहात नवीन शुक्ला भावनपुर पुलिस और फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची और शव की पहचान कराने का प्रयास करते हुए घटनास्थल का निरीक्षण किया। काफी देर तक शव की पहचान नहीं होने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस सोशल मीडिया के जरिए भी मृतक के फोटो को वायरल कर उसकी पहचान करने का प्रयास कर रही है। प्रतीत हो रहा था कि युवक की हत्या कर उसके शव को सरसों के खेत में फेंक दिया गया है आरोपियों ने मृतक की पहचान छुपाने के लिए उसके चेहरे को भी कुचला हुआ था हालांकि पुलिस जल्द आरोपियों तक पहुंचने और उन्हें गिरफ्तार करने की बात कह रही है।
सीओ सदर देहात का कहना है कि प्रतीत हो रहा है युवक की हत्या कर शव को खेत में फेका गया है। फोटो के जरिए मृतक की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा।