शारदा रिपोर्टर मेरठ। कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने पीएसी में सिपाही अपने पति पर दहेज के लिए उत्पीड़न करने और घर से निकालने का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि शिकायत के बाद भी पुलिस उसकी सुनवाई नहीं कर रही है।
कंकरखेड़ा के एक मोहल्ला की रहने वाली सुहानी पुत्री गोपीचंद नए सोमवार को एसएसपी आॅफिस पहुंची। एसएसपी को शिकायत की पत्र देते हुए बताया कि उसकी शादी कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव महमूदपुर रोड निवासी आदित्य के साथ दो साल पहले हुई थी। उसका पति पीएससी में तैनात है और उसी का रोब गालिब करते हुए उसके परिवार वालों को भी धमकी देता है।
सुहानी ने बताया कि सोमवार को उसने मामले की शिकायत थाना पुलिस से की थी। लेकिन थाना पुलिस ने उसके पति पर कार्यवाही नहीं की। पीड़िता ने सोमवार को एसएसपी को शिकायती पत्र देते हुए पति पर कार्यवाही की मांग की है। मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी ने उसे जल्द कार्यवाही का आश्वासन दिया है।