शारदा न्यूज, मेरठ। गत वर्ष सांसद राजेंद्र अग्रवाल तथा डॉ अल्पना शर्मा (क्षेत्रीय अधिकारी डी ए वी स्कूल यूपी जोन ए) के द्वारा डीएवी विद्यालय में जल संग्रहण प्रणाली का शुभारंभ किया गया था। उसी श्रृंखला में आज भारत विकास परिषद की शाखा का कार्यक्रम ‘पानी की पाठशाला’ में पुन: सांसद राजेंद्र अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में भारत विकास परिषद के प्रसिद्ध जल संरक्षण वादी जल पुरुष राजेंद्र सिंह, जागरूक नागरिक संगठन के सचिव गिरीश शुक्ला, डी ए वी हापुड़ के प्रधानाचार्य डॉ विनीत त्यागी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ विशिष्ट अतिथि सांसद राजेंद्र अग्रवाल तथा मुख्य अतिथियों को राम नाम का पटका पहनाकर तथा नई ऊर्जा क्या प्रतीक नई पौध, शॉल तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया गया। तत्पश्चात परंपरा का निर्वाह करते हुए दीप प्रज्वलन किया गया। जल संरक्षण हेतु विद्यार्थियों ने जागरूकता प्रदान करते हुए प्रकृति के मनोरम चित्रों की व्याख्या अपने गीत ‘जैसे सूर्य की किरण’ के माध्यम से किया। नदी के जल की सुंदरता को दृश्यात्मकता देते हुए कक्षा दसवीं से बारहवीं के विद्यार्थियों ने नदी की सुंदरता को नृत्य के माध्यम से चरितार्थ किया।
जल संरक्षण संबंधी गतिविधियों में स्वरचित कविता तथा पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता के अंतर्गत कक्षा नवमी के अरहान खान को प्रथम निहारिका वशिष्ठ को द्वितीय तथा हिफ्जा अंसारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। स्वरचित कविता में कक्षा नवमी के आरव लोहिया को प्रथम , कनव कंवर को द्वितीय तथा अभिषेक वर्मा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। विजेता विद्यार्थियों को ‘भारत विकास परिषद’ की ओर से प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
राजेंद्र अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि जल संरक्षण अत्यावश्यक है। धरती पर जीवन के अस्तित्व को बनाए रखने के लिए जल का संरक्षण और बचाव बहुत जरूरी होता है। जल पृथ्वी द्वारा मनुष्य को दिया गया अनमोल उपहार है। जल के बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती।
जल पुरुष राजेंद्र सिंह ने विद्यार्थियों को जल संरक्षण संबंधी कुछ विशेष तथ्यों से अवगत कराया। जलपूंजी के संग्रहण व संरक्षण के महत्व को परिलक्षित करते हुए उन्होंने डीएवी के विद्यार्थियों को जागरूक प्रतिनिधित्व बनने हेतु शुभाशीष प्रदान किया।