मेरठ: आरजी कालेज में निकली ओजोन जागरुकता रैली

Share post:

Date:


शारदा रिपोर्टर मेरठ। रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज के भूगोल विभाग द्वारा ओजोन दिवस के अवसर पर प्राचार्या प्रो.निवेदिता कुमारी के निर्देशन में भूगोल विभाग तथा वसुधा इको क्लब, रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज, मेरठ के संयुक्त तत्वाधान में ओजोन परत संरक्षण एवं सामाजिक जागरूकता हेतु एक रैली का आयोजन किया गया।

रैली में महाविद्यालय की छात्राओं ने हर किसी को जागरूक हो जाना है, ओजोन परत को बचाना है। जैसे स्लोगन का नारा लगाते हुए लोगों को जागरूक किया तथा पोस्टर्स के माध्यम से ओजोन परत में हो रही क्षति के कारणों तथा जीव जगत पर इसके प्रभावों का प्रदर्शन किया गया । वसुधा इको क्लब की अध्यक्षता प्रोफेसर कल्पना चौधरी तथा भूगोल विभाग की अध्यक्षा शैल वर्मा ने सभी दर्शकों को ओजोन परत संरक्षण हेतु जागरूक किया ।

रैली में एम. ए., बी.ए. (भूगोल) तथा बी.एस.सी. की छात्राओं वेदिका, सिया, रिया , वंशिका रूपा बाजवा,राशी,शिवानी, प्रिया आदि आदि ने उत्साह पूर्वक प्रतिभागिता की। कार्यक्रम के सफल आयोजन में प्रो कल्पना, शैल वर्मा, डॉ. संगीता, डॉ सुषमा गौर, प्रो निरलेप कौर, डॉ गीता, डॉ मधु मालिक, आदि का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

आजमगढ़: 50 हजार का इनामी शूटर मुठभेड़ में गिरफ्तार

- गत वर्ष से हत्या के आरोप में चल...

आईएमएस के सीनियर रेजिडेंट के खिलाफ मुकदमा दर्ज

- एनआरआई महिला ने लगाया छेड़खानी और धमकाने का...

राम मंदिर की नींव में पहली ईंट रखने वाले कामेश्वर का निधन

अयोध्या। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए पहली ईंट...