न्यू समर गार्डन कॉलोनी के लोगों ने जिलाधिकारी से की शिकायत।
दबंगई कर रिहायशी इलाके में बिना अनुमति लग रहा मोबाइल टावर।
शारदा न्यूज, रिपोर्टर।
मेरठ। न्यू समर गार्डन कॉलोनी में रहने वाले लोगो ने जिलाधिकारी से शिकायत कर इलाके में बिना अनुमति 5जी मोबाइल टावर लगाने का विरोध किया है। स्थानीय लोगो का आरोप है एक प्रोपर्टी डीलर बिना किसी अनुमति के क्षेत्र मेंं दबंगई के बल पर मोबाइल टवार लगवा रहा है। जिलाधिकारी से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।
शुक्रवार को न्यू समर गार्डन एक मीनारा मस्जिद पुलिस चौकी के निकट रहने वाले लोग जिलाधिकारी से मदद की गुहार लगाने पहुंचे। स्थानीय लोगो का आरोप है कि नगर निगम के वार्ड नं. 75 में लियाकत निवासी 60 फुÞटा रोड फतेउल्लाह रोड प्रोपर्टी डीलर का काम करता है। लियाकत पर आरोप है कि वह अपनी दंबगई व गुडागर्दी के बल पर अवैध रूप से 5जी मोबाइल टावर लगवा रहा है। वह ठेकेदार से मिलकर घनी आबादी मे बिना किसी परमीशन व एमडीए की अनुमति के घनी आबादी में गहरा कुआं खुदवा रहा है। इसके लिए जीसीबी मशीन से खुदाई भी शुरू कर दी गई है।
इस वजह से आसपास के मकानों के गिरने का खतरा पैदा हो गया है। इनमें रहने वाली बड़ी आबादी दहशत में जीने को मजबूर है। शिकायतकर्ताओं ने जनहित में अवैध टावर के निर्माण को रूकवाने के साथ आबादी से दूर शिफ्ट कराने की मांग की है।