मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में राज्यसभा सांसद और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी तथा चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला ने संयुक्त रूप से ओपन जिम का लोकार्पण किया। राज्यसभा सांसद डॉक्टर लक्ष्मीकांत वाजपेई के प्रस्ताव पर ओएनजीसी और अवंत फाउंडेशन के सहयोग से इस ओपन जिम का निर्माण कराया गया है।
कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला ने कहा कि सुबह और शाम विश्वविद्यालय परिसर में घूमने आने वाले शहरवासियों को इसका लाभ मिलेगा। ओपन जिम के माध्यम से स्वास्थ लाभ ले सकेंगे। सांसद ने कहा की विश्वविद्यालय परिसर में रोजाना हजारों लोग घूमने के लिए आते हैं। विश्वविद्यालय परिसर में स्थान भी है। ओएनजीसी और अवंत फाउंडेशन ने सहयोग किया है।
इस अवसर पर कुलसचिव धीरेंद्र कुमार वर्मा, वित्त अधिकारी रमेश चंद्र, डॉक्टर गुलाब सिंह रुहल, डॉक्टर ओमपाल आदि लोग मौजूद रहे।