MEERUT NEWS: नवजात का शव रखकर नर्सिंग होम पर किसान यूनियन का हंगामा

Share post:

Date:

शारदा रिपोर्टर, मेरठ– भावनपुर थाना स्थित गढ़ रोड पर एक निजी हॉस्पिटल के बाहर इलाज में लापरवाही का आरोप लगा कर नवजात का शव रखते हुए भारतीय किसान यूनियन भानु के कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए। किसान यूनियन के कार्यकतार्ओं ने अस्पताल पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन शुरू किया। संगठन के जिलाध्यक्ष कुलदीप तोमर ने अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

संगठन के जिलाध्यक्ष कुलदीप तोमर ने बताया कि बीती 22 अक्तूबर को थाना मुंडाली के गांव भगवानपुर चट्टावन निवासी अरविंद की पत्नी को प्रसव पीड़ा होने पर गढ़ रोड स्थित अजय हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां अन्नू ने एक नवजात को जन्म दिया। डॉक्टरों ने नवजात को मशीन में रखने की सलाह दी, जिसके बाद तीन दिन नवजात को मशीन में रखा और पूरी तरह स्वास्थ होने की बात कहते हुए 26 अक्टूबर को डिस्चार्ज कर दिया।

वहीं अगले दिन बच्चे की तबियत खराब हुई और उसकी मृत्यु हो गई। जब उन्होंने एक निजी अस्पताल में नवजात को दिखाया तो नवजात में इन्फेक्शन फैलने से मौत का कारण बताया, जिसके बाद सोमवार को दर्जनों कार्यकर्ता अस्पताल के बाहर धरने पर बैठ गए।और नारेबाजी करते हुए अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

बौद्धगया मंदिर प्रबंधन की नियमावली में न हो बदलाव

शारदा रिपोर्टर मेरठ। विश्व विरासत महाबोधि सहाविहार बौद्धगया का...

तामपान के साथ मेरठ में बदलने लगा मौसम का मिजाज

दिन में चलने लगे कूलर और एसी, रात में...

होली पर मिला महिलाओं को मुफ्त गैस सिलेंडर का उपहार

विकास भवन में प्रदेश के राज्यमंत्री और जनप्रतिनिधियों ने...