मेरठ- सोमवार (28 अक्टूबर) देर रात मेरठ पौड़ी हाईवे पर इंचौली थाना क्षेत्र में हाइड्रोजन पेरोक्साइड से भरे एक कैंटर से गैस रिसाव हो गया। सूचना के बाद पुलिस और दो फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई लेकिन, दूर खड़े होकर गैस रिसाव होते देखते रहे।
जानकारी के अनुसार कैंटर गुजरात से बिजनौर जा रहा था। कैंटर सोमवार रात को इंचौली पहुंचा। इस दौरान उसमें अचानक गैस का रिसाव होने लगा। जिसके बाद चालक कंटेनर को आबादी से दूर खड़ा कर फरार हो गया।
सूचना पाकर मौके पर थाना पुलिस और डायल 112 की पुलिस पहुंची लेकिन बेबस खड़ी देखती रही। मेरठ से दो फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी पहुंची लेकिन वह भी पानी से गैस को काबू करने का प्रयास करती रही बाद में पता चला कि कैंटर में हाइड्रोजन पेरोक्साइड से भरा हुआ है और वह ज्वलनशील नहीं होता है। तब कहीं जाकर पुलिस ने राहत की सांस ली।
कैंटर का आबादी वाली जगह पर नहीं होने से गनीमत रही कि किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ। एसओ नरेश चंद्र भी इस संबंध में सिर्फ केमिकल होने की बात ही कहते रहे। सीएफओ संतोष राय ने बताया कि हाइड्रोजन पेरोक्साइड ही लदा था जो गुजरात से कहीं जा रहा था।