दौराला। रेलवे स्टेशन के पास शाम को एक वृद्ध की दिल्ली-अंबाला पैसेंजर ट्रेन की चपेट आने से मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर टोल एंबुलेंस की मदद से पोस्टमार्टम भेजने का प्रयास किया। लेकिन मृतक के परिजनों ने पीएम करने से इनकार कर दिया।
दौराला कस्बा स्थित नई बस्ती निवासी 80 वर्षीय फेरू बीमारी से तंग थे। बुधवार की शाम वह दौलत राम कॉलोनी से होते हुए दवाई लेने के लिए गए थे। लौटते समय वह दौराला स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक को पार करने लगे। इसी दौरान वह दिल्ली से अंबाला जा रही ट्रेन की चपेट में आ गएं। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना पर दौराला पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।मौके पर मौजूद लोगों ने शव की शिनाख्त दौराला कस्बा नई बस्ती कॉलोनी निवासी 80 वर्षीय फेरू के रूप में की। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम करने से इंकार कर दिया।