पेंशन शुरू कराने का झांसा देकर सोने की बाली लेकर फरार।
शारदा न्यूज, रिपोर्टर |
मेरठ। राज्यसभा सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी के नाम पर एक युवक ने वृद्धा से पेंशन शुरू कराने के नाम पर ठगी की। युवक वृद्धा को झांसे में लेकर उसकी सोने की बाली लेकर फरार हो गया। बाद में पीड़ित वृद्धा ने डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी से मुलाकात कर घटना की जानकारी दी। जिस पर डा. वाजपेयी खुद वृद्धा को लेकर सीओ सिविल लाइन के पास पहुंचे और घटना के खुलासे का निर्देश दिया।
थाना सिविल लाइन अंतर्गत न्यूमोहनपुरी निवासी वृद्धा निर्मला देवी के पास 22अक्तूबर को एक फोन आया, फोन करने वाले युवक ने खुद को राज्यसभा सदस्य डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी के यहां से बताते हुए पूछा कि आपकी कौन सी पेंशन रूकी हुई है। निर्मला देवी ने बताया कि उनकी वृद्धावस्था पेंशन रूकी हुई है।
बुधवार सुबह निर्मला देवी दूध लेकर घर लौट रही थी, तो रास्ते में उन्हें एक युवक खड़ा मिला। युवक ने बताया कि वह उनकी पेंशन शुरू कराने आया है। निर्मला को यकीन दिलाने के बाद आरोपी ने उन्हें कचहरी ले जाने के लिए ई रिक्शा में बैठा लिया। आरोपी जब महिला को लेकर मेघदूत पुलिया के पास पहुंचा तो पेंशन फार्म लाने की बात कहते हुए रिक्शा से उतर गया और फरार हो गया। इस बीच उन्हें पता चला कि उनके कानों से सोने की एक बाली गायब हो चुकी है।
इसके बाद पीड़िता सीधे राज्यसभा सदस्य डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी के घर पहुंची और घटना की जानकारी दी। जिस पर डा. वाजपेयी खुद पीड़िता को साथ लेकर सीओ के पास पहुंचे और घटना के शीघ्र खुलासे की मांग की। डा. वाजपेयी के निर्देश पर सर्विलांस टीम ने महिला के फोन पर आए नंबर की जांच की तो पता चला कि फोन नंबर पश्चिमी बंगाल की आईडी पर चालू है।