मेरठ– आज(10 अक्टूबर) विकास भवन सभागार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प (कुपोषण मुक्त भारत) के अन्तर्गत डा० लक्ष्मीकान्त बाजपेयी, सांसद सदस्य राज्य सभा का कुपोषण पर प्रहार कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद मेरठ के आंगनबाड़ी केन्द्रों के 3583 कुपोषित बच्चों को पोषण किट वितरण का शुभारम्भ कर 50 कुपोषित बच्चों को पोषण किट का वितरण किया गया।
पोषण अभियान का शुभारम्म प्रधानमंत्री द्वारा राजस्थान के झुंझनू जिले से 8 मार्च 2018 को भारत को कुपोषण मुक्त करने हेतु किया गया, जिसमें निम्नानुसार उद्देश्यों को पूरा किया जाना है। 0 से 6 वर्ष के बच्चों, गर्भवती महिलाओं एवं धात्री माताओं के पोषण स्तर में सुधार लाना, नवजात बच्चों में कम वजन, बच्चों में ठिगनापन, कुपोषण एवं रक्तालपता की दर में कनी लाना। 0 से 6 वर्ष के बच्चों में कम वजन (कुपोषण) में सुधार लाना। 6 से 59 माह के बच्चों में रक्ताल्पता (एनीमिया) के स्तर में कमी लाना। 15 से 49 वर्ष की महिलाओं एवं किशोरी बालिकाओं में रक्ताल्पता के स्तर में कमी लाना। कम वजन लो बर्थ बेबी के बच्चों में कमी लाना।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी द्वारा की गयी जिसमें 12 प्रकार की खाद्यान्न की सामग्री को बच्चों को खिलाने एवं इसके उपयोग एवं महत्व के बारे में जानकारी दी गई।
समाज एवं जनमानस में मोटे अनाज के प्रति जन जागरूकता लाने हेतु कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा मोटे अनाज से तैयार की गई व्यंजन एवं विभाग की योजनाओं तथा आंगनबाड़ी केन्द्र का मॉडल सम्बन्धी स्टॉल लगाया गया, जिसका मा० सांसद जी द्वारा अवलोकन किया गया। कार्यक्रम में 50 बच्चे व उनकी माताएँ, 150 आंगनबाड़ी कार्यकत्री, मुख्य सेविका एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी उपस्थित रहे।