शारदा रिपोर्टर मेरठ। रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज मेरठ में प्राचार्या प्रोफेसर निवेदिता कुमारी की अध्यक्षता में परिवहन सुरक्षा समिति के तत्त्वावधान में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।
नुक्कड़ नाटक में बताया गया कि हम प्रतिदिन अखबारों में यत्र-तत्र सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली शारीरिक एवं मानसिक क्षति के विषय में सुनते और देखते रहते हैं। इसलिए छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक से यह समझाया कि एक छोटी सी लापरवाही किसी व्यक्ति की पूरी जिंदगी तथा उसके परिवार को प्रभावित करती है। इसीलिए सड़क पर चलते या किसी भी प्रकार के वाहन को चलाते समय बहुत ही सतर्कता रखनी चाहिए। हेलमेट, सीट बेल्ट का प्रयोग ईयरफोन का प्रयोग न करना। जेबरा क्रॉसिंग का प्रयोग करना। ट्रैफिक चिन्हों पर ध्यान देना इत्यादि बातों को छात्राओं ने सबके समक्ष प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम का संचालन, आयोजन सचिव अनामिका ने किया। समिति की मास्टर ट्रेनर प्रो.मंजूलता, नोडल अधिकारी डॉ.मनीषा सिंघल , कुमारी चिंकी आदि उपस्थित रहें।छात्राओं में तनीषा, प्रिया शर्मा, रामशा, रुजदा इत्यादि उपस्थित रहे।