शारदा रिपोर्टर मेरठ। मेरठ विकास प्राधिकरण आवासीय कम व्यावसायिक और ग्रुप हाउसिंग प्लॉट के ई-आॅक्शन के बाद शहरवासियों के लिए 9 आवासीय योजनाओं में 700 प्लाटों की योजना को लेकर आ रहा है। इसी महीने ये प्लॉट निकाले जाएंगे।
प्लॉट सभी की जरूरतों को देखते हुए एलआईजी, एमआईजी, एचआईजी और ईडब्लूएस श्रेणी के रखे जाएंगे। मेडा ने आवासीय योजनाओं में सरकारी विभागों के लिए छोड़ी गई निष्प्रयोज्य जमीन का लैंड मोनेटाइजेशन कराया था। 80 हेक्टेयर से ज्यादा जमीन मिलने के बाद मेडा ने 1455 प्लॉट विकसित किए हैं। इसमें शामिल किए आवासीय कम व्यावसायिक और ग्रुप हाउसिंग के 400 से ज्यादा प्लॉटों का ई-आॅक्शन किया था। इसमें मेडा ने 216 प्लॉट बेचने में कामयाबी हासिल की। अब मेडा 60 मीटर से 350 मीटर तक के आवासीय प्लॉट की योजना लेकर आ रहा है।
सबसे ज्यादा प्लॉट गंगानगर और शताब्दीनगर आवासीय योजना में हैं। लोहियानगर, वेदव्यासपुरी, श्रद्धापुरी, सैनिक विहार, पांडवनगर, पल्लवपुरम, मेजर ध्यानचंद नगर आदि आवासीय योजनाओं में प्लॉट खरीदने का मौका मिल सकेगा। मेडा अपने आवासीय प्लॉट बेचने के लिए लॉटरी और ई-आॅक्शन विकल्प अपनाने जा रहा है।