Home उत्तर प्रदेश Moradabad अब दो हजार में होगा मुरादाबाद से लखनऊ का हवाई सफर 

अब दो हजार में होगा मुरादाबाद से लखनऊ का हवाई सफर 

0
  • दो मार्च से मुरादाबाद हवाई अड्डे से शुरू होगी पहली उड़ान सेवा
  • मुरादाबाद से लखनऊ की हवाई यात्रा का किराया होगा दो हजार

मुरादाबाद। हवाई अड्डे से उड़ान सेवा शुरू करने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। पहली सेवा दो मार्च को लखनऊ के लिए शुरू होगी। एयरलाइंस कंपनी ने इसका समय भी जारी कर दिया। एएआई के मुताबिक यह अभी प्रस्तावित ही है।

मार्च की दो तारीख मुरादाबाद मंडल को हवाई सफर की सौगात दे सकती है। इसके लिए निजी कंपनी व एएआई के अधिकारी व्यवस्था बना रहे हैं। मुरादाबाद से लखनऊ तक हवाई सफर का टिकट दो हजार रुपये से कम का होगा। शहरवासी जल्द ही बुकिंग करा सकेंगे। एयरलाइंस ने दो फरवरी के लिए विमान का समय जारी कर दिया है लेकिन एएआई के मुताबिक यह प्रस्तावित ही है।

शासन की ओर से लिखित पत्र न मिलने के कारण माना जा रहा है कि उड़ान दो-तीन और पीछे खिसक सकती है। पहली फ्लाइट में आम नागरिक सफर नहीं कर पाएंगे। जनप्रतिनिधि, जिला प्रशासन व एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारी विमान में बैठकर उड़ान भरेंगे।

इसके बाद आम नागरिकों के लिए फ्लाइट शुरू होने की तारीख की घोषणा की जाएगी। उसी दिन से लोग फ्लाई बिग (बिग चार्टर) कंपनी के 19 सीटर विमान का टिकट बुक करा सकेंगे। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या सीएम योगी आदित्यनाथ वर्चुअल माध्यम से प्रदेश के पांचों नए हवाई अड्डों का उद्घाटन करेंगे।

इनमें अलीगढ़, आजमगढ़, चित्रकूट, श्रावस्ती व मुरादाबाद शामिल हैं। निजी कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर इन पांचों हवाई अड्डों को जोड़ दिया है। हालांकि अभी फ्लाइट की तारीख व किराये की सूचना सार्वजनिक नहीं की गई है। निजी कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि मुरादाबाद से लखनऊ तक का किराया दो हजार रुपये से कम होगा। कानपुर के लिए भी लगभग दो हजार रुपये में सफर कर सकेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here