MEERUT CRIME: किशोरी के अपहरण मामले में पुलिस की गठित तीन टीमें भी हुईं नाकाम, अब पलायन को मजबूर पीड़ित परिवार

Share post:

Date:

मेरठ– मेरठ के इंचौली थाना क्षेत्र में 6 दिन पहले अपहरण हुई नाबालिग किशोरी की तलाश में पुलिस नाकाम साबित हो रही है। अधिकारियों ने किशोरी की तलाश के लिए तीन टीमों का गठन किया था, लेकिन 6 दिन बीत जाने के बाद भी किशोरी का पता नहीं चल पाया। तीन टीमों का गठन होने के बाद भी किशोरी और उसका अपहरण करने वाले आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से दूर है जिसको लेकर हिंदू संगठन के लोगों में रोष व्याप्त नजर आ रहा है।

कस्बा इंचौली से 6 दिन पहले मुस्लिम समुदाय के युवक ने 16 साल की नाबालिक हिन्दू किशोरी का अपहरण कर लिया था। किशोरी के पिता ने इंचौली थाने में आरोपी और उसके परिवार वालों के खिलाफ अपहरण की धाराओं में मुकदमा कायम कर दिया था। पुलिस ने जल्द किशोरी को बरामद करने का आश्वासन दिया था लेकिन 24 घंटे बीच जाने के बाद भी उसके बारे में जानकारी नहीं मिलने पर किशोरी के परिवार वालों ने हिंदू संगठन के लोगों को मामले की जानकारी दी जिसके बाद हिंदू संगठन के लोगों ने थाने का घेराव करते हुए धरना दे दिया।

आरोपी की फोटो

मामले को लेकर किशोरी के परिवार वालों ने अपनी दुकान और मकान पर पलायन के पोस्टर चस्पा कर दिए हैं। उनका कहना है कि यदि किशोरी की बरामदगी नहीं होती है तो वे शहर को छोड़ देंगे।

धरना और हंगामा की सूचना मिलने के बाद सीओ सदर देहात नवीन शुक्ला ने हिंदू संगठन और परिवार के लोगों को 24 घंटे में किशोरी को बरामद करने का आश्वासन दिया था। शनिवार को हिंदूवादी नेता सचिन सिरोही सैकड़ो कस्बा वासियों के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंचे और उन्होंने किशोरी की जल्द बरामदगी न होने पर एक महापंचायत का ऐलान भी कर दिया था।

 

अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तीन टीमों का गठन कर किशोरी की बरामदगी का आदेश दिया था, लेकिन 6 दिन बीत जाने के बाद भी किशोरी को बरामद नहीं किया गया। जिसके चलते हिंदू संगठन के लोगों में रोष व्याप्त है। वही किशोरी के परिवार वाले उसके साथ किसी अनहोनी की घटना की आशंका जाता रहे हैं।

एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा का कहना है कि किशोरी की बरामद की के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है। पुलिस को कुछ पुख्ता जानकारी प्राप्त हो गई है जल्द किशोरी को बरामद कर लिया जाएगा। वहीं मामले में कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी को लाईन हाजिर कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

समीप्ता ग्रुप ने धूमधाम से मनाया होली महोत्सव

शारदा रिपोर्टर मेरठ। शास्त्री नगर में समीप्ता ग्रुप की...

पीएम मोदी मॉरीशस के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित

दोनों देश एक दूसरे के सुख दुख में...

संभल को लेकर सीएम योगी का बड़ा बयान

संभल को लेकर सीएम योगी बोले- संभल एक...