शारदा रिपोर्टर मेरठ। गुरू गोरखनाथ कामधेनु गौ सेवा समिति के प्रतिनिधि मंडल ने मंगलवार को मेरठ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक पांडेय से मुलाकात की। समिति सदस्यों ने उनसे शहर में हो रहे अवैध निर्माणों पर कार्रवाई न होने की शिकायत की।
समिति के अध्यक्ष सुशील वर्मा ने बताया कि खसरा नंबर 38611 हसनपुर कदीम गढ़ रोड और खसरा संख्या 336-337 जाहिदपुर बुढेरा हापुड रोड पर अनाधिकृत रूप से कालोनी और औधोगिक क्षेत्र अवैध रूप से बनाया जा रहा है। जिसकी पहले भी शिकायत की जा चुकी है, लेकिन आज तक भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जिससे साफ है कि मेडा कर्मचारी और बिल्डर की अवैध निर्माण में सांठगांठ है।
समिति सदस्यों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि शीघ्र ही अवैध निर्माणों पर कार्रवाई नहीं हुई तो मेडा कार्यालय का घेराव किया जाएगा। इस दौरान उमेश, रामशरण सैनी, सोनू तोमर, देवेंद्र कुमार, भूपेंद्र मीणा, शेर सिंह, अनन्त कौशिक, मूलचंद शर्मा, सोनू प्रजापति सीपी गौतम, वीरेन्द्र सोम, मोहित शर्मा और संजू राणा मौजूद रहे।