गोलीबारी की घटना से दहला न्यू यॉर्क

Share post:

Date:

  • अमेरिका में एक और बड़ा हमला,
  • न्यूयॉर्क नाइट क्लब में गोलीबारी, 11 घायल

New York: न्यूयॉर्क नाइट क्लब में गोलीबारी की घटना सामने आई है। इस घटना में कम से कम 11 लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है। अमेरिका के न्यू आर्लिन्स में दिल दहला देने वाली घटना के बाद एक और हमला हो गया है. इस बार न्यूयोर्क के एक नाइट क्लब में हमलावर ने 11 लोगों को गोली मार दी है. amny.com की रिपोर्ट के अनुसार, गोलीबारी क्वींस के अमज़ूरा नाइट क्लब में हुई. 1 जनवरी को रात करीब 11:45 बजे अमज़ूरा इवेंट हॉल के पास गोलीबारी हुई।

गोलीबारी में घायल हुए लोगों को स्थानीय अस्पताल भेज दिया गया है, जहां उनका ईलाज किया जा रहा है. वहीं घटना के बाद इवेंट हॉल के पास NYPD की यूनिट जमा हो गई है और घटनास्थल की जांच कर रही है. सिटीजन ऐप की रिपोर्ट के मुताबिक गोलीबारी में शामिल दो संदिग्ध अभी भी फरार हैं।

गोलीबारी के बाद मचा हड़कंप

अमेजुरा इवेंट हॉल जमैका लॉन्ग आइलैंड रेल रोड स्टेशन से कुछ ब्लॉक की दूरी पर स्थित है. जहां रात करीब 11:45 बजे ताबड़तोड़ गोलियों की आवाज सुनाई देने लगी, जिसके बाद हड़कंप मच गया. इस दौरान कुछ लोगों को गंभीर चोटें भी आईं. न्यूयॉर्क पुलिस विभाग (NYPD) स्थिति को संभालने के लिए तुरंत मौके पर पहुंची और साथ ही SWAT टीमों को तैनात किया गया. उन्होंने आसपास के रास्तों को सुरक्षा के लिहाज से बंद कर दिया. हालांकि, अधिकारियों ने अभी तक किसी संदिग्ध की पहचान नहीं की है।

घर में जाकर तलाशी ले रही पुलिस

न्यूयॉर्क सिटी फायर डिपार्टमेंट (FDNY) और अन्य स्थानीय एजेंसियों की एक टीम घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ितों की मदद कर रही है. इसके अलावा पुलिस आस-पास के घर में जाकर तलाशी ले रही है और घटना के बारे में अधिक जानकारी जुटाने के लिए सीसटीवी फुटेज की जांच कर रही है।

सेंट्रल न्यू ऑरलियन्स की घटना

नाइट क्लब से जुड़ी घटना उसी दिन हुई जब नए साल के दिन सेंट्रल न्यू ऑर्लियंस में एक गाड़ी ने भीड़ को कुचल दिया जिसमें 15 लोग मारे गए और 30 से ज़्यादा लोग घायल हो गए. NBC न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने संदिग्ध को मार गिराया, जिसकी पहचान 42 वर्षीय शम्सुद दीन जब्बार के रूप में की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

इंग्लैंड को रौंदने के लिए सूर्या की टीम तैयार

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने घुटने पर पट्टी...

करुण नायर का टीम इंडिया में आने का सपना

नायर ने विदर्भ के लिये विजय हजारे ट्रॉफी...

मेरठ कॉलेज में हुई अग्रिम प्रवेश नीति की शुरूआत

बायोटेक डिपार्मेंट में बीएससी बायोटेक संचालित है। शारदा रिपोर्टर...